बुर्जा सिधवां के विद्यार्थियों का परचम

मलोट में ब्लॉक स्तरीय सह विद्ययक मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 05:12 PM (IST)
बुर्जा सिधवां के विद्यार्थियों का परचम
बुर्जा सिधवां के विद्यार्थियों का परचम

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक तथा सभ्याचारक भावनाओं को पैदा करने के लिए मलोट में ब्लॉक स्तरीय सह विद्यक मुकाबले करवाए गए। इसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुर्जा सिधवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुर्ज सिधवां के प्रिसिपल संत राम ने स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया।

स्कूल की छात्रा सोनम ने लोक नाच में पहला, हरमनदीप सिंह तथा करन कंबोज ने कविश्री में पहला, निशा रानी कक्षा नौंवी ने सुंदर लिखाई में पहला, सिमरन कक्षा छठी ने कविता उचारण मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रिसिपल संत राम ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेहनती स्टाफ बधाई के पात्र है।

इस मौके पर बलदेव सिंह, अमृतपाल कौर, राजदीप कौर, अनूपमा जग्गा, कंवलजीत कौर, बलविदर कौर, महिदर सिंह, संगीता मदान, रमन महिता, अमनदीप, व्रिकमजीत, गुरमीत कौर, शरिता, अनू कक्कड़, राजवीर कौर, रजनी बाला, सुशीला रानी व गीता कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी