कैंप में श्रद्धालुओं ने 93 यूनिट रक्तदान किया

संत निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज जी की कृपा से कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 03:19 PM (IST)
कैंप में श्रद्धालुओं ने 93 यूनिट रक्तदान किया
कैंप में श्रद्धालुओं ने 93 यूनिट रक्तदान किया

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : संत निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज जी के आशीर्वाद से संत निरंकारी भवन में विशाल रक्तदान कैंप लगाया गया। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच मलोट द्वारा आयोजित कैंप में बड़ी संख्या में संगत व अन्य लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया।

कैंप का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के मेंबर इंचार्ज एसएस चावला व जोनल इंचार्ज फिरोजपुर एनएस गिल द्वारा किया गया। इस मौके पर एचएस चावला ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा अकसर ही समाजसेवी कामों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाता है। मिशन द्वारा रक्तदान कैंप के अलावा पौधारोपण करना, सफाई अभियान, कुदरती आपदा से बचाने के लिए कार्य, कोरोना वैक्सीन कैंप व लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन वितरित करना आदि है। इस लड़ी के तहत रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर तक रक्तदान कैंप लगाया गया। इस कैंप में श्रद्धालुओं द्वारा 93 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर संयोजक करतार खुंगर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी