20,21--बाल विवाह व बाल मजदूरी रोकने पर जोर

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब गांव अकालगढ़ की बाल सुरक्षा समिति व बाल समूह की ओर से बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 05:41 PM (IST)
20,21--बाल विवाह व बाल मजदूरी रोकने पर जोर
20,21--बाल विवाह व बाल मजदूरी रोकने पर जोर

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गांव अकालगढ़ की बाल सुरक्षा समिति व बाल समूह की ओर से बच्चों को स्कूल से जोड़ने व बाल अधिकारों से अवगत करवाने के लिए रैली निकाली गई जोकि गांव से शुरु होकर गांव फत्तनवाला तक पहुंची। रैली में बच्चों ने बाल विवाह, बाल मजदूरी रोकने व बच्चों को उनके अधिकार दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल से वंचित बच्चों को स्कूल के सात जोड़ने की भी अपील की ताकि वह पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बन सकें और कामयाबी प्राप्त कर सकें। इस मौके पर ¨छदर कौर, तरसेम ¨सह, लवप्रीत ¨सह, गुरभेज ¨कह, हरप्रीत ¨सह, सुखचैन कौर, सरपंच जस¨वदर कौर, भुपेंदर कौर, गुर¨जदर ¨सह, आसा ¨सह भी मौजूद थे।

इसी तरह ही गांव लक्खेवाली से मदरसा गांव तक बाल समूह के सदस्यों व सीपीसी सदस्यों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें करीब 60 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने लोगों को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बाल मजदूरी रोकने, बाल विवाह बंद करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को भी अधिक से अधिक स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉक्टर बल¨वदर ¨सह, हर¨जदर ¨सह, सुखचैन ¨सह, मन¨जदर ¨सह, राजवीर कौर, मलकीत ¨सह, वालंटियर फार सोशल जस्टिस के कंवलजीत कौर मौजूद थे।

दूसरी ओर गांव धिगाना में भी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्कूल से वंचित बच्चों खास कर लड़कियों को स्कूल से जोड़ने पर बल दिया। यह रैली गांव की गलियों से होते हुए वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई। जिस दौरान बच्चों के हाथों में बेनर पकड़े हुए थे। इस मौके पर सुख¨वदर कौर, अमनदीप कौर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी