लेख प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम

माता मिश्री देवी डीएवी कालेज गिद्दड़बाहा में प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:03 AM (IST)
लेख प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम
लेख प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

माता मिश्री देवी डीएवी कालेज गिद्दड़बाहा में प्रिसिपल डा. एचएस अरोड़ा की अगुआई में लोकल यूनिट आर्य प्रतिनिधि प्रादेशिक उपसभा तथा इतिहास विभाग के साझे प्रयास से महात्मा आनंद स्वामी के जीवन तथा शिक्षा पर आनलाइन लेख प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में अभिषेक कक्षा बीए भाग तीन ने प्रथम, मनीषा बीए भाग तीन ने दूसरा और ईशान कक्षा बीए भाग तीन ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। प्रिसिपल डा. एचएस अरोड़ा ने कालेज में समारोह के दौरान विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

डा. एचएस अरोड़ा महात्मा आनंद स्वामी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विचार प्रगट करते हुए विद्यार्थियों को उनके द्वारा जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में बताते हुए उनकी शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया।

समागम में इतिहास विभाग के मुखी विजय शंकर ने विशेष भूमिका निभाई तथा कालेज के स्टाफ का भी सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी