बाल अधिकार के बांरे मे किया जागरूक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब बच्चों को उनके अधिकारों को प्रति जागरूक करने के लिए वालंटि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 05:05 PM (IST)
बाल अधिकार के बांरे मे किया जागरूक
बाल अधिकार के बांरे मे किया जागरूक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

बच्चों को उनके अधिकारों को प्रति जागरूक करने के लिए वालंटियर फार सोशल जस्टिस व सेव द चिल्ड्रन संस्था की ओर से गांव रामगढ़ चूंघा में सेमिनार लगाया गया। इसमें लैंगिक भेदभाव खत्म करने, बच्चों को उनके अधिकार बताने, बाल मजदूरी, बाल विवाह व बाल शोषण रोकने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने भ्रूणहत्या रोकने के लिए एकजुट होने की अपील भी की। कलस्टर कोआर्डिनेटर ¨पकी रानी ने बाल विवाह विरोधी एक्ट 2006, बाल मजदूरी विरोधी कानून 1986 व भ्रूण हत्या रोकने वाले कानून की जानकारी भी दी। इस मौके पर मास्टर मक्खन ¨सह, सरपंच भुपेंदर ¨सह, मनजीत कौर, राज¨वदर कुमार, सुखचैन ¨सह, हरप्रीत ¨सह आदि मौजूद थे।

इसी तरह गांव अकालगढ़ में जन्म सर्टिफिकेट के संबंध में जानकारी दी गई। इसमें जन्म सर्टिफिकेट के लाभ, इस बनाने व इसका महत्व बताया।

उधर चक मदरसा में लैंगिक भेदभाव खत्म करने व बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए वैन के माध्यम से जागरूक किया गया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक से बाल अधिकार बताए और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी जागरूक किया। बाल सुरक्षा समिति के सदस्य चरणजीत ¨सह, जसपाल ¨सह व इकबाल ¨सह ने लोगों को बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए आगे आने को प्रेरित किया। इस मौके पर बलवीर ¨सह, सुखपाल ¨सह, सोहन ¨सह, नछत्तर कौर, ¨पकी रानी, राज¨वदर कुमार, हरप्रीत ¨सह मौड़, कंवलजीत कौर संमेवाली, सुखलाल ¨सह आदि मौजूद थे। गांव मदरसा में भी बच्चो को उनके अधिकार बताने के साथ ही सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी जागरूक किया। इस मौके पर बोहड़ ¨सह, राजवीर कौर, बल¨वदर ¨सह, सुखचैन ¨सह, अभिषेक, रजत, कंवलजीत कौर, हरप्रीत मौड़ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी