महिलाओं ने शराब ठेका बंद कर ठेकेदार व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

महिलाओं ने मुक्तसर-बठिडा मुख्य सड़कपर एक शराब के ठेके को बंद करवाकर उसके आगे जाम लगाकर ठेकेदारों व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकार नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:44 PM (IST)
महिलाओं ने शराब ठेका बंद कर ठेकेदार व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
महिलाओं ने शराब ठेका बंद कर ठेकेदार व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब) : गांव भुल्लर में उस समय माहौल गर्म हो गया जब गांव की महिलाओं द्वारा मुक्तसर-बठिडा मुख्य सड़कपर एक शराब के ठेके को बंद करवाकर उसके आगे जाम लगाकर ठेकेदारों व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकार नारेबाजी की। महिलाओं की अगुआई करते हुए मनजीत कौर पत्नी जसविदर सिंह पप्पी ने आरोप लगाया कि शराब के ठेकेदार कुछ पुलिस मुलाजिमों को लेकर हमारे घर में घुस गए तथा घर की महिलाओं के साथ धक्के -मुक्की की। उन्होंने बताया कि जब घर में से ऐसा कुछ नहीं मिला तो उन्होंने बाहर से लाहन व शराब लाकर हमारे घर के पुरुषों पर मामला दर्ज कर देते हैं। दूसरी तरफ ठेकेदार रमनदीप सेखों से उक्त मामले संबंधी बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम तो गुप्त सूचना मिलने पर ही पुलिस की मदद से घरों में छापेमारी करते है तथा किसी बेकसूर को परेशान नहीं करते। उन्होंने महिलाओं के साथ की धक्का-मुक्की को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं किया। ठेकेदारों ने कहा कि अगर कोई अवैध शराब निकालता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तथा शराब बरामद होने पर ही कार्रवाई होती है।

chat bot
आपका साथी