सरकारी स्कूल से दो कंप्यूटर चोरी

By Edited By: Publish:Thu, 02 Aug 2012 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2012 05:03 PM (IST)
सरकारी स्कूल से दो कंप्यूटर चोरी

जागरण प्रतिनिधि, श्री मुक्तसर साहिब

गांव ईना खेड़ा के सरकारी मिडिल स्कूल से बीते रविवार की रात को दो कंप्यूटर चोरी होने का मामला पुलिस के सामने आया है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ताला तोड़कर चोरी करने का मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल के मुख्य अध्यापक बलदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 जुलाई को उनके स्कूल में से दो कंप्यूटर चोरी हो गए। उनके अनुसार इस चोरी की घटना में स्कूल का करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर बुधवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी