केंद्र करें चीन के सामान का बायकाट : ब्राह्माण सभा

- समस्याओं के संबंध में सभा मिलेगी जिला प्रशासन से फोटो संख्या 5 संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहि

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 06:19 PM (IST)
केंद्र करें चीन के सामान का बायकाट : ब्राह्माण सभा

- समस्याओं के संबंध में सभा मिलेगी जिला प्रशासन से

फोटो संख्या 5

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

चीन की भारत विरोधी नीतियों को देखते हुए केंद्र सरकार उसे सबक सिखाने के लिए उसके साथ व्यापार बंद करे। यह विचार रविवार को शनि मंदिर में हुई ब्राह्माण सभा की बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने प्रकट किए। सभा की बैठक अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए सभा के चेयरमैन दीपक पाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि चीन के बने हर सामान का पूरी तरह से देश वासी बहिष्कार करें। इसी से चीन को मुंह तोड़ उत्तर मिलेगा। वक्ताओं ने कहा कि केवल चीन के सामान का बहिष्कार करने की जिम्मेवारी देश के लोगों की ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार को भी चीन के साथ व्यापार का बायकाट करना चाहिए। बैठक दौरान सभा द्वारा चलाने जाने वाले नशा छुड़ाओ, रुख कुख और पानी बचाओ अभियान को तेज करने के साथ साथ शहर में लावारिस पशुओं, ट्रैफिक समस्या तथा बाजारों में बड़ रही अतिक्रमणों की समस्या पर भी विचार विमर्श किया गया। फैसला लिया गया कि इस संबंध में शीघ्र ही सभा का वफद जिला प्रशासन को मिलकर विचार विमर्श कर ज्ञापन सौंपेगे । इसके अलावा प्रस्ताव पास किया गया कि सभा की बैठक हर माह की पांच तिथि सुबह दस बजे शनि मंदिर में होगी। ब्राह्माण सभा द्वारा दीवाली के बाद शीघ्र एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम कराने की योजना भी बनाई गई।

इस मौके पर कुलबीर शर्मा, शिवकांत शर्मा, कृष्ण शर्मा, राम निहाल शर्मा, शांति लाल शर्मा, राणा शर्मा, पवन शर्मा, मोहित भारद्वाज, केवल शर्मा, पीयूष पाल शर्मा व भगवान शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी