पोस्टर बना पौधरोपण के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, मोगा : नेशनल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 10:24 PM (IST)
पोस्टर बना पौधरोपण के लिए किया जागरूक
पोस्टर बना पौधरोपण के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, मोगा : नेशनल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने वातावरण को बचाने संबंधी पोस्टर बनाए तथा पौधे लगाए। इस दौरान करवाए गए समागम की शुरूआत छात्रा नवरीत कौर ने शब्द गायन से की। स्कूल चेयरमैन दिलबाग ¨सह दानी,¨प्रसीपल अंबिका दानी ने विद्यार्थियों को फिजूल खर्च करने की बजाए अपने आसपास को हरा-भरा रखने तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुदरत की अनमोल देन को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संभालना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ ने पौधों की सांभ संभाल रखने की शपथ ली। इस अवसर पर ¨प्रसीपल अंबिका दानी, उप ¨प्रसीपल हरलीन कौर, समूह स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी