आइएसएफ कालेज में विश्व जल दिवस पर करवाया वेबिनार

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से विश्व जल दिवस पर वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 11:22 PM (IST)
आइएसएफ कालेज में विश्व जल दिवस पर करवाया वेबिनार
आइएसएफ कालेज में विश्व जल दिवस पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से विश्व जल दिवस पर वेबिनार करवाया गया। इसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के सदस्यों ने भाग लिया।

संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने जीवन में जल की उपयोगिता एवं जल के हो रहे दुरुपयोग पर चर्चा की एवं विद्यार्थियों से उनके विचार जाने। उन्होंने कहा कि लगातार जमीन तले जल का स्तर नीचे गिर रहा है। जिस कारण जलाशयों आदि में पानी नहीं आता है व भूमिगत जल में भी प्रदूषित हो रहा है क्योंकि लगातार फर्टीलाइजर, रासायनिक तत्व, इंडस्ट्री का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जिससे जल के मुख्य स्त्रोत नदियां दूषित हो रही है।

संस्था के वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने जल संग्रह पर अपने विचार रखे। संचालन एसोसिएट प्रो. अमरजीत कौर एवं सुधीर कुमार ने बखूबी ढंग से किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग व सचिव इंजी. जनेश गर्ग ने स्टाफ को विश्व जल दिवस पर करवाए वेबिनार की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना का मिला लाभ

सिविल अस्पताल में आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 55 वर्षीय सुनीता रानी के दोनों घुटने बिल्कुल मुफ्त बदल दिए गए। बता दें कि सुनीता रानी पिछले काफी समय से घुटनों के दर्द से परेशान थी। सविल अस्पताल के हड्डियों के माहिर डा. गगनीप सिंह ने सफल आपरेशन करते हुए सुनीता रानी के दोनों घुटने बदले हैं।

सुनीता रानी ने पंजाब सरकार का सेहत विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब वह बिल्कुल ठीक है तथा उसको चलने-फिरने में कोई समस्या पेश नहीं आ रही तथा न ही कोई दर्द है। सुनीता रानी के पारिवारिक सदस्यों ने सीनियर मेडिकल अफसर डा. सुखप्रीत बराड़ व डा. गगनदीप सिंह का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस दौरान डा. राजेश अत्री ने डा. गगनदीप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वह बहुत ही माहिर डाक्टर है तथा जो इलाज लोग निजी अस्पतालों में बहुत महंगा इलाज करवाते हैं वहीं इलाज सिविल अस्पताल में डा. गगनदीप द्वारा बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। इस मौके पर डा. जसवंत सिंह सहायक सिविल सर्जन मोगा, डा. सुखप्रीत बराड़ सीनियर मेडिकल अफसर, डा. गगनदीप सिंह, डा. चरणप्रीत सिंह, अमृत शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी