24 घंटे में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, 45 पाजिटिव

जिले में शनिवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से दूसरी महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है। वही शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 31 पुरुष तथा 14 महिलाओं सहित 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 11:18 PM (IST)
24 घंटे में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, 45 पाजिटिव
24 घंटे में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, 45 पाजिटिव

राज कुमार राजू,मोगा : जिले में शनिवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से दूसरी महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है। वही शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 31 पुरुष तथा 14 महिलाओं सहित 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पांच संक्रमितों को लेवल टू में आइसोलेशन वार्ड में रखने के साथ अन्य को होम क्वारंटाइन किया गया है।

शुक्रवार को जहां गांव भिडरकलां की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की मौत हुई थी, वही शनिवार को नानक नगरी निवासी 57 वर्षीय महिला कोरोना व कैंसर से पीड़ित होने के साथ पीजीआइ चंडीगढ में भर्ती थी, उसकी भी मौत हो गई।

1515 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे

सिविल सर्जन डाक्टर हितिदर कौर ने बताया कि शनिवार को मोगा के नानक नगरी निवासी कैंसर व कोरोना पीड़ित एक महिला की मौत होने के साथ 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।। वही स्वास्थ विभाग की टीमों ने 1515 लोगों के सैंपल लेकर फरीदकोट लैब में जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ विभाग जिले में अब तक 2,87,666 लोगों के कोरोना टेस्ट के सैंपल ले चुका है। जिनमें से 1,74,194 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के अलावा 708 लोगों की रिपोर्ट लंबित है ।शनिवार को संक्रमण से मौत होने के बाद जिले मं अब तक 236 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है ।उन्होंने कहा कि सैंपलिग का आंकडा बढ़ाया जा रहा है लोग खुद सैंपल देकर खुद सुरक्षित रहे। सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप बंद

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि सिविल अस्पताल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां लगने वाले वैक्सीनेशन कैपों को बंद कर दिया गया है। अब 15 से 18 वर्ष के किशोरों समेत अन्य लोगों को सरकारी कन्या स्कूल मेन बाजार में वैक्सीनेशन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीनेशन कराने के समय नियमों का पालन करे। 21 लोग हुए स्वस्थ

बताया जा रहा है कि जिले में नए साल से बढ़ने वाले संक्रमण के कारण अब तक मोगा के डीसी, धर्मकोट की एसडीएम व उनके पति व गाड़ी के चालक, दो महिला जज , नौ सरकारी डाक्टर, दो स्टाफ नर्स एक क्लर्क,दो आशा वर्करों के कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं। शनिवार को 21 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। शारीरिक दूरी के नियम का करें पालन

सीएमओ डा. हितिदर कौर ने कहा जिले में कोरोना के केस हर रोजाना बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन लोग फिर भी नियमों का पालन न करते हुए बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थान, लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। हाथों को बीच-बीच में सैनिटाइज करते रहें। संक्रमण से बचाव के लिए हाथों को सैनिटाइज बिना नाक और मुंह पर न लगाएं । उन्होंने कहा कि लोगों अपने तथा अपने परिवार के बचाव के लिए सेहत विभाग के नियमों का पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी