सूबेदार जोगिंदर की शहादत को किया नमन

जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स स्थित बुधवार को 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद सूबेदार जोगिदर सिंह को उनके 57वें शहीदी दिवस पर डीसी संदीप हंस की मौजूदगी में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:03 PM (IST)
सूबेदार जोगिंदर की शहादत को किया नमन
सूबेदार जोगिंदर की शहादत को किया नमन

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स स्थित बुधवार को 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद सूबेदार जोगिदर सिंह को उनके 57वें शहीदी दिवस पर डीसी संदीप हंस की मौजूदगी में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। डीसी-कम- अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड तथा सेना के कर्नल सुजीत सोनी कमाडिग अफसर 20 गढ़वाल राइफल ने उनकी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

इस मौके पर एसपी हेड क्वार्टर मोगा रतन सिंह बराड़, डॉ. एसपीकेएस संधू, एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल, कर्नल दर्शन सिंह रिटायर्ड उपाध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड, मेजर यशपाल, कुलवंत कौर पुत्री शहीद सूबेदार जोगिदर सिंह तथा उनके पति सब इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह, कर्नल बलकार सिंह जिला इंचार्ज जीओजी लेफ्टिनेट कर्नल बाबू सिंह ने शहीद जोगिदर सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस दौरान नायब सूबेदार मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सेना की 20 गड़वाल राइफल बटालियन की टुकड़ी की ओर से शहीद सूबेदार जोगिदर सिंह गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

इस उपरांत नेशनल कान्वेंट स्कूल मोगा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत पेश किए। इस मौके पर कर्नल सुजित सोनी कमाडिग अफसर, 20 गड़वाल राइफल ने शहीद सूबेदार जोगिंदर सिंह की बेटी कुलवंत कौर को दोशाला भेंट कर सम्मानित किया तथा जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर मोगा द्वारा 5 नॉन पेंशनर पूर्व सैनिकों तथा विधवाओं को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चैक डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस की ओर से भेंट किया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शहीद सूबेदार जोगिदर सिंह की महान शहादत आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

chat bot
आपका साथी