बॉस्केबॉल खिलाड़ियों के लिए मार्च से शुरू होगी ट्रेनिग

श्री गुरु नानकस्पो‌र्ट्स क्लब की विशेष बैठक श्री गुरु नानक कॉलेज खेल ग्राऊंउ में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ. शमशेर जौहल ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 05:33 PM (IST)
बॉस्केबॉल खिलाड़ियों के लिए मार्च से शुरू होगी ट्रेनिग
बॉस्केबॉल खिलाड़ियों के लिए मार्च से शुरू होगी ट्रेनिग

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री गुरु नानकस्पो‌र्ट्स क्लब की विशेष बैठक श्री गुरु नानक कॉलेज खेल ग्राऊंउ में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. शमशेर जौहल ने की।

डॉ. जोसल ने बताया कि बैठक में बॉस्केटबॉल के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने पर बल देते हुए यह निर्णय लिया गया कि श्री गुरूनानक कॉलेज में मार्च से लगातार बॉस्केबॉल के खिलाड़ियों के ट्रेनिग दी जाएगी तथा यह ट्रेनिग पंजाब पुलिस से जसवंत सिंह द्वारा दी जाएगी। उन्होनें बताया कि उक्त ट्रेनिग के दौरान जरूरतमंद एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को क्लब की ओर से खाना, जूते व बॉल प्रदान की जाएगी । इस मौके पर पवित्र सिंह, बाबा गुरदीप सिंह, एडवोकेट खुशविद्रपाल सिंह गिल, गुल्लू आहलूवालिया, निर्वाण सिंह गिल व स्माईरा गिल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी