धुंध के कारण तीन वाहन टकराए, चार घायल

धर्मकोट मुख्य मार्ग पर वीरवार सुबह धुंध के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए जिसके कारण चार लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:33 PM (IST)
धुंध के कारण तीन वाहन टकराए, चार घायल
धुंध के कारण तीन वाहन टकराए, चार घायल

संवाद सहयोगी, मोगा : धर्मकोट मुख्य मार्ग पर वीरवार सुबह धुंध के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसके कारण चार लोग घायल हो गए।

सिविल अस्पताल में भर्ती जालंधर निवासी सूरज माहतो ने बताया कि वह अपना ट्रक लेकर वीरवार सुबह मोगा की ओर आ रहा था कि लोहारा चौक स्थित धर्मकोट मुख्य मार्ग पर पहले से हादसा ग्रस्त हुए एक वाहन के पीछे उसका ट्रक जा टकराया और वह घायल हो गया। वहीं इसी हादसे में घायल प्रितपाल सिंह पुत्र राजेंद्र पाल सिंह निवासी किशनपुरा कलां ने बताया कि वह कैंटर चालक है और अपने कैंटर को लेकर मोगा आ रहा था। धुंध के कारण कैंट हादसाग्रस्त वाहनों से टकरा गया,जिससे वह घायल हो गए। वहीं अबोहर निवासी मदनलाल पुत्र लादूराम बजरी से भरे कैंटर को लेकर धर्मकोट साइड से मोगा साइड को आ रहा था, जिसे कुलदीप कुमार निवासी पठानकोट चला रहा था। धुंध के कारण कैंटर हादसाग्रस्त वाहनों के पीछे जा टकराया, जिसमें वे दोनों घायल हो गए उनको उपचार के लिए एंबुलेंस 108 की ओर से मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी