जुआ खेलते तीन काबू

थाना सिटी साउथ पुलिस ने प्रीत नगर में जुआ खेलते तीन लोगों को काबू कर 21 हजार 500 की नकदी व ताश बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 06:31 PM (IST)
जुआ खेलते तीन काबू
जुआ खेलते तीन काबू

संवाद सहयोगी, मोगा : थाना सिटी साउथ पुलिस ने प्रीत नगर में जुआ खेलते तीन लोगों को काबू कर 21 हजार 500 की नकदी व ताश बरामद की है। थाना सिटी साउथ मोगा के थानेदार अमनदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रीत नगर में छापेमारी कर हिम्मत कुमार वासी लाल सिंह रोड मोगा, देवा और उदे प्रताप निवासी डकनीया जिला ओरियां (उतर प्रदेश) हाल आबाद प्रीत नगर मोगा को जुआ खेलते काबू करके उनसे 21 हजार 500 रुपये व ताश के पत्ते बरामद करके उनके खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी