खनन करते तीन काबू, रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त

मोगा धर्मकोट क्षेत्र में दरिया किनारे गांव में रेत खनन अभी भी लगातार जारी है। पुलिस ने अवैध खनन कर रेत ले जाते तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रालियां आदि सामान बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:39 AM (IST)
खनन करते तीन काबू, रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त
खनन करते तीन काबू, रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त

जागरण संवाददाता, मोगा : धर्मकोट क्षेत्र में दरिया किनारे गांव में रेत खनन अभी भी लगातार जारी है। पुलिस ने अवैध खनन कर रेत ले जाते तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रालियां आदि सामान बरामद किया है। ये लोग दो विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर जा रहे थे।

थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी समेत गांव फिरोजवाला बाडा के निकट गश्त के दौरान हरजिंदर सिंह निवासी गांव सैद जलालपुर, जगसीर सिंह निवासी गांव रेड़वे को गिरफ्तार कर अवैध खनन कर रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियां भी कब्जे में ली हैं।

थाना कोट इसे खां के सहायक थानेदार चरनजीत सिंह ने बताया कि गांव तलवंडी नौ बहार के निकट गश्त के दौरान दविंदरपाल सिंह निवासी तलवंडी नौ बहार को खनन करते रेत खोदकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपित पुलिस को रेत से संबंधित कोई भी सरकारी पर्ची या कागजात पेश नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी