द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल ने गणतंत्र दिवस मनाया

द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में गणतंत्र दिवस समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 04:03 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 04:06 PM (IST)
द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल ने गणतंत्र दिवस मनाया
द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल ने गणतंत्र दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में गणतंत्र दिवस समारोह करवाया गया। सर्वप्रथम आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, टीएलएफ स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर एचएस साहनी, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, एकैडमिक डीन जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, एक्टीविटी कोआर्डिनेटर हरप्रीत कौर, पूनम सोहल व अन्य अध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की रस्म अदा की। इस दौरान स्कूल के टीचिग स्टाफ ने देश भक्ति के गीतों का गायन करके सभी को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। समागम को संबोधित करते स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस की शुभकमनाएं देते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सच्चे मन से निभाने को कहा। प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकमनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। जिसके मुताबिक हमें कई अधिकार मिले और साथ ही देश के प्रति कई जिम्मेदारियों का पता चला। उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान का आदर करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी