कर्ज से परेशान व्यापारी ने पी जहरीली दवा, मौत

संस, निहाल¨सह वाला (मोगा) थाना निहाल¨सह वाला के गांव नंगल में 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने कर्ज से प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 10:36 PM (IST)
कर्ज से परेशान व्यापारी ने पी जहरीली दवा, मौत
कर्ज से परेशान व्यापारी ने पी जहरीली दवा, मौत

संस, निहाल¨सह वाला (मोगा)

थाना निहाल¨सह वाला के गांव नंगल में 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर घर में जहरीली दवाई पी ली, जिसके चलते अस्पताल में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मोगा के शव गृह में रखवा दिया है। मामले की जांच कर रहे थाना निहाल¨सह वाला के सहायक थानेदार फैली ¨सह का कहना है कि मिठा ¨सह (60) पुत्र मलकीत ¨सह वासी गांव नंगल भैंसो का व्यापारी था। मिली जानकारी के अनुसार उसने कई लोगों के पैसे देने थे। कर्ज के चलते वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। इसी के चलते शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे मिठा ¨सह ने अपनी घर में पड़ी एक लीटर जहरीली दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर परिवार द्वारा मिठा ¨सह को निहाल¨सह वाला के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयानों पर 174 की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अभी तक पता नही चल पाया है कि मृतक ने लोगों को कितने पैसे देने थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक की एक बेटी और एक बेटा है। कई साल पहले मृतक के एक बड़े बेटे की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी