सी-विजल एप : शिकायत में भेजी सेल्फी, बाद में माफी मांगकर छुड़वाया पीछा

। चुनाव आयोग की सी-विजल एप पर सोमवार की सुबह जिले के एक युवक ने अपनी ही सेल्फी शिकायत के रूप में एप पर अपलोड कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 11:02 PM (IST)
सी-विजल एप : शिकायत में भेजी सेल्फी, 
बाद में माफी  मांगकर छुड़वाया पीछा
सी-विजल एप : शिकायत में भेजी सेल्फी, बाद में माफी मांगकर छुड़वाया पीछा

रोहित शर्मा, मोगा

चुनाव आयोग की सी-विजल एप पर सोमवार की सुबह जिले के एक युवक ने अपनी ही सेल्फी शिकायत के रूप में एप पर अपलोड कर दी। इस दौरान चुनावी स्टाफ ने उक्त व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस कर उससे संपर्क साधा तो शिकायतकर्ता युवक ने पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि उससे गलती से अपना फोटो एप पर अपलोड हो गया है और उसे इस एप के बारे में जानकारी भी नहीं है। युवक ने तो माफी मांगकर प्रशासन से अपना पीछा छुड़वा लिया लेकिन करीब एक घंटे तक इस शिकायत सुलझाने को लेकर चुनावी स्टाफ जरूर परेशान होता रहा।

बता दें कि आठ जनवरी को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 16 दिन में आयोग की सी-विजल एप पर 110 शिकायतें भेजी गई हैं, जिनमें से 39 शिकायतें फर्जी पाई गई हैं, और बाकी की 71 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। हैरत की बात तो यह है कि लोगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए सी-विजल एप का फायदा लेने के बजाय लोग इस एप पर टाइम पास कर रहें है। एप पर भेजी गई 39 फर्जी शिकायतों में कुछ में खाली जमीन व कुछेक में खाली आसमान के फोटो ही अपलोड किए गए हैं। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार इस एप पर प्राप्त होने वाली शिकायत का 100 मिनट में निपटारा करना होता है, ऐसे में एप पर आ रहीं फर्जी शिकायतें चुनाव कार्यालय में ड्यूटी कर रहे स्टाफ की परेशानी जरूर बढ़ा रही हैं। जानकारी के अभाव में आ रही दिक्कत

चुनाव आयोग की सी-विजल एप के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ही नही है कि इस एप का कैसे फायदा लिया जा सकता है। ऐसे में इधर उधर से सुनकर लोग इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड तो कर रहे हैं मगर पूर्ण जानकारी न होने के चलते शिकायतों में बे मतलब की फोटो ही अपलोड किए जा रहे हैं जो चुनावी ड्यूटी कर रहे स्टाफ के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। बता दें कि जमीनी स्तर पर कहीं न कहीं जरूर इस एप के प्रति लोगों को जागरूक करने में कमी नजर आ रही है, यही कारण है कि लोग इस एप के सही प्रयोग के बारे में जागरूक नही हैं। यह भी देखा गया है कि नेता भी नही चाहते कि लोगों को इस एप के बारे में जानकारी हो। दूसरी ओर प्रशासन व अन्य अधिकारी भी इस एप संबंधी लोगों को जागरूक करने को लेकर खासे गंभीर नही हैं। ऐसे कर सकते हैं एप पर शिकायत

जिले में अगर किसी भी जगह चुनाव आचार संहिता का उलंघन हो रहा है तो एक जागरूक नागरिक होने के चलते आप चुनाव आयोग की सी-विजल एप पर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्ट फोन में आपको सी-विजल नामक मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद शिकायत से संबंधित मौके का फोटो व वीडियो को इस एप पर अपलोड किया जा सकेगा। शिकायत भेजने के 100 मिनट के अंदर जिला चुनाव कार्यालय द्वारा इसका निपटारा करके आपको सूचित भी किया जाएगा। हरेक विधानसभा हलके में सी-विजल एप को मानीटर करने के लिए कार्यालय स्थापित किया गया है। एप पर आने वाली शिकायत के पांच मिनट में ही कार्यालय में तैनात टीम संज्ञान लेती है और इसी दौरान उक्त शिकायत जिले के रिटर्निग अधिकारी के पास भी पहुंच जारी है। बता दें कि इस एप पर सार्वजानिक स्थानों पर राजनीतिक पोस्टर, बैनर लगे होने समेत, चुनाव के मद्देनजर शराब व पैसे बांटना या फिर किसी नेता द्वारा किसी के खिलाफ भाषण देने से संबंधित शिकायतें भेजी जा सकती हैं। पोस्टर व बैनर की मिली ज्यादा शिकायतें

सी-विजल एप के जिला नोडल अफसर डीडीपीओ जगजीत सिंह का कहना है कि अभी तक एप पर प्राप्त हुई 110 शिकायतों में से अधिकतर शिकायतें राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा इलाके में अपने पोस्टर व बैनर लगाने संबंधी थीं। इसे लेकर नोटिस भी जारी किए गए थे। इसमें लगभग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार को लेकर जिला चुनाव अधिकारी से इजाजत ले ली थी। उन कहा कि लोग चुनाव आयोग की इस एप का सही इस्तेमाल कर इसका उचित फायदा उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी