कंपनी के डेढ़ लाख का गबन करने वाला सिक्योरिटी सुपरवाइजर काबू

क्लीयर सिक्योरिटी सर्विस के जगराओं सर्कल के सुपरवाइजर पर लूट का ड्रामा रचकर कर्मियों के वेतन के डेढ़ लाख रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 05:01 PM (IST)
कंपनी के डेढ़ लाख का गबन करने वाला सिक्योरिटी सुपरवाइजर काबू
कंपनी के डेढ़ लाख का गबन करने वाला सिक्योरिटी सुपरवाइजर काबू

जेएनएन, मोगा : क्लीयर सिक्योरिटी सर्विस के जगराओं सर्कल के सुपरवाइजर पर लूट का ड्रामा रचकर कर्मियों के वेतन के डेढ़ लाख रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

थाना सिटी मोगा के एसआइ संदीप सिंह ने बताया कि राम केश पुत्र चंद्रपाल रिजनल हेड सीएसएस प्राइवेट लिमिटेड वासी चिमनी रोड शिमलापुरी लुधियाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह क्लीयर सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में रिजनल हेड है। उनकी कंपनी एटीएम की सिक्योरिटी का काम करती है, जिसकी मुख्य शाखा मुंबई में है। कंपनी सुपरवाइजरों के खाते में मुलाजिमों के वेतन के पैसे डाल देती है, जोकि सुपरवाइजर बाद में मुलाजिमों को देते हैं। मंगल सिंह वासी गांव मसीतां जोकि उनकी कंपनी में जगराओं सर्कल का सुपरवाइजर था। कंपनी ने मंगल सिंह के खाते में नौ सितंबर को मुलाजिमों को वेतन देने के लिए एक लाख 50 हजार रुपये डाले थे, लेकिन मंगल सिंह तीन दिन से मुलाजिमों को वेतन देने में टाल मटोल कर रहा था, लेकिन आज उन्हें कंपनी से फोन आया कि मंगल सिंह कर्मियों के वेतर के डेढ़ लाख रुपये लेकर कोटइसे खां से लुधियाना जा रहा था तो लुटेरे उसकी आंखों में मिर्ची डाल पैसों वाला बैग छीनकर फरार हो गए। उसने पुलिस को बताया कि मंगल सिंह ने लूट का ड्रामा रचकर कर्मियों के वेतन के डेढ़ लाख रुपये का गबन किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी