भारत माता मंदिर में किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

। भारत माता मंदिर में मंगलवार की सायं श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से संकीर्तन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 03:59 PM (IST)
भारत माता मंदिर में किया श्री हनुमान 
चालीसा का पाठ
भारत माता मंदिर में किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

संवाद सहयोगी, मोगा

भारत माता मंदिर में मंगलवार की सायं श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से संकीर्तन करवाया गया। भक्तों ने प्रभु श्री राम के दरबार में ज्योति प्रचंड करके भजनों का गायन किया। समागम में सबसे पहले पंडित महेंद्र नारायण की अध्यक्षता में पूजा कर राम नाम का जाप किया। तत्पश्चात पवन गर्ग, ओपी राय, विनोद मित्तल, आनंद पाठक, राम स्नेही व अन्य भक्तों ने सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा और राम अवतार का पाठ किया। ओपी राय ने रामायण की चौपाइयों एवं भजनों का गायन किया। पवन गर्ग ने जिसे आ गया तेरे दर पर सर झुकाना, लिखन वालेया तू होके दयाल लिख दे, श्री राम मेरे घर आएंगे आएंगे प्रभु आएंगे, तेरे नाम का लेके सहारा. आदि भजनों का गायन किया। मंडल के प्रधान ओपी कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा भक्तों को श्री राम की महिमा से अवगत करवाने हेतु जोड़ने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ की कड़ी शुरू की गई है। इसके तहत भारत माता मंदिर के साथ साथ घरों में भी हनुमान चालीसा का पाठ कर भजनों का गायन किया जाता है। समागम में पुजारी महेंद्र नारायण ने कहा कि हनुमान जी कलयुग के ऐसे देव है जो अपने भक्तों की भक्ति पर खुश होकर हर समय रक्षा करते हैं।

chat bot
आपका साथी