रुपेन्द्र कौर का लगवाया आस्ट्रेलिया का स्टूडेंट वीजा

रुपेन्द्र कौर पत्नी अमनप्रीत सिंह निवासी तरनतारन का जीएनएम की पढ़ाई के बाद नौ वर्ष के गैप होने के बावजूद उसका आस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा वीजा लगवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 11:57 PM (IST)
रुपेन्द्र कौर का लगवाया आस्ट्रेलिया का स्टूडेंट वीजा
रुपेन्द्र कौर का लगवाया आस्ट्रेलिया का स्टूडेंट वीजा

संवाद सहयोगी, (वि)मोगा: मोगा के अमृतसर रोड स्थित एंजल्स इंटरनेशनल संस्था ने रुपेन्द्र कौर पत्नी अमनप्रीत सिंह निवासी तरनतारन का जीएनएम की पढ़ाई के बाद नौ वर्ष के गैप होने के बावजूद उसका आस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा वीजा लगवाया। रुपेन्द्र कौर ने बताया कि उसने जीएनएम करने के बाद आइलेट्स की तैयारी की तथा ओवर आल 6.5 बैंड तथा प्रत्येक मड्यूल में 6 बैंड प्राप्त किया। वह करीब आठ वर्षो से सरकारी जाब पर सेहत विभाग में काम कर रही थीं। रुपेन्द्र कौर ने बताया कि उसका बिना किसी इंटरव्यू से केवल दो दिनों में आस्ट्रेलिया का वीजा प्राप्त हुआ है। रुपेन्द्र कौर ने एंजल्स इंटरनेशनल के समूह स्टाफ का धन्यवाद किया तथा उनके काम की पूरी प्रशंसा की। संस्था के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह चौहान ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने विदेश पढ़ने के सपनों को साकार करना चाहते है, वह अपने दस्तावेज लेकर एंजल्स इंटरनेशनल पर जरूर संपर्क करें, ताकि उनको सही ढंग से विदेश जाने की सही जानकारी प्राप्त हो सकें।

chat bot
आपका साथी