राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक

। स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के संदर्भ में समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 03:43 PM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संवाद सहयोगी,मोगा

स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के संदर्भ में समीक्षा बैठक हुई।

इस बैठक में सभी विषयों के रिसोर्स पर्सन, जिला मेंटर और ब्लाक मेंटर शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुशील नाथ ने कहा कि मोगा जिला विगत लंबे समय से सभी प्रकार की परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ने में सफल रहा है। ऐसा इसीलिए संभव हो सका है कि उनके पास उच्च स्तरीय विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त एक सक्षम टीम है। ये टीम विषम परिस्थितियों में भी अधिकाधिक अच्छे नतीजे प्रदान किए जा रहे हैं।

उपजिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार मक्कड़ ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों के नतीजे हमें उत्साहित एवं प्रोत्साहित करते हैं जिसके चलते टीम का मनोबल निरंतर ऊंचा बना हुआ है। उन्होंने आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर की सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए उपस्थित सदस्यों को तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा सुधार समिति के दिलबाग सिंह, जिला मेंटर कुलदीप सिंह गिल, जिला मेंटर सुखजिद्र सिंह, जिला मेंटर रमनदीप, कपिल, सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल, कोआर्डिनेटर जैवल जैन सहित विभिन्न विषयों के ब्लाक मेंटर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी