हाऊस टैक्स की रिकवरी के लिए टीमें गठित

संवाद सहयोगी, मोगा : कमिश्नर नगर निगम मोगा अनीता दर्शी ने जानकारी देते बताया कि मोगा शहरवासियों की त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 04:18 PM (IST)
हाऊस टैक्स की रिकवरी के लिए टीमें गठित
हाऊस टैक्स की रिकवरी के लिए टीमें गठित

संवाद सहयोगी, मोगा : कमिश्नर नगर निगम मोगा अनीता दर्शी ने जानकारी देते बताया कि मोगा शहरवासियों की तरफ 31 मार्च 2013 तक के पुराने हाऊस टैक्स का काफी बकाया है। सरकार की ओर से इस बकाए की रिकवरी करने के लिए आम जनता की सहूलियत को मुख्य रखते हुए दफ्तर द्वारा रिकवरी टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पापर्टी मालिकों की तरफ पुराना हाऊस टैक्स का बकाया खड़ा है, वह इन रिकवरी टीमों को अदा करके मौके पर ही उसकी रसीद प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस दफ्तर के ध्यान में आया है कि कई कामर्सियल प्रापर्टीज के मालिकों द्वारा अपनी प्रापर्टीज किराए पर दी हुई है तथा वह वसूल किए जा रहे किराए मुताबिक प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे। उन्होंने बताया कि प्रापर्टी टैक्स की दोबारा चे¨कग के लिए भी टीमों का गठन किया गया है। यदि कोई ऐसा केस पाया गया, तो उस प्रापर्टी से कम जमा करवाए गए प्रापर्टी टैक्स को 100 प्रतिशत पैनलटी समेत वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की सीमा में नए आए एरिया के प्रापर्टी मालिकों को भी प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने की अपील की तथा आम जनता को अपना बनता सही प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए कहा। इसके अलावा कमिश्नर नगर निगम ने समूह शहरवासियों को लोहड़ी तथा माघी की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि प्रीमिक्स वाली सड़कों पर ईटें तथा रेत की तह बिछाकर लोहड़ी जलाई जाए तथा माघी के त्यौहार पर लंगर लगाने मौके शहर की स्वच्छता को मुख्य रखते हुए लंगर लगाने वाली जगह पर डस्टबिन रखे जाएं, ताकि मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत शहर की सुंदरता तथा स्वच्छता को बरकरार रखा जा सके।

chat bot
आपका साथी