पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब झांकी को मिला प्रथम स्थान

शिक्षा विभाग की तरफ से पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट टीम की पिछले लंबे समय से चल रही मेहनत को उस समय सफलता मिली जब सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की ओर से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किया गया तथा पूरे जिले में झांकी को प्रथम स्थान हासिल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 05:04 PM (IST)
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब झांकी को मिला प्रथम स्थान
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब झांकी को मिला प्रथम स्थान

संवाद सहयोगी, मोगा : शिक्षा विभाग की तरफ से पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट टीम की पिछले लंबे समय से चल रही मेहनत को उस समय सफलता मिली जब सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की ओर से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किया गया तथा पूरे जिले में झांकी को प्रथम स्थान हासिल हुआ।

जिला एलिमेंट्री शिक्षा अधिकारी प्रकट सिंह बराड़, प्रदेश कोआर्डिनेटर मनमीत सिंह राय व सहायक कोआर्डिनेटर बलदेव राम के नेतृत्व में तैयार की सुंदर झांकी को स्मार्ट स्कूल विषय पर मुख्य रूप से केंद्रित किया गया था। इस दौरान डाइट प्रिसिपल सुखचैन सिंह, मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष गोयल, मनजीत सिंह, स्वर्णजीत सिंह, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरबंस सिंह, जय इंद्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रविद्र कौर, सतप्रीत कौर, पवनजीत वाहड़ा, प्रदीप कुमार, पौधा सिंह, स्वर्ण सिंह, विकास नागपाल, करमजीत कौर, मनु शर्मा, गीता रानी, पवन कुमार, हरमिद्र सिंह, गुरविद्र सिंह, हरमिद्र सिंह, परमजीत कौर, देवेंद्र कौर और एकता सिंह सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी