पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने स्कूल-कालेज खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (पीएसयू) की ओर से लाला लाजपत राय सरकारी कालेज ढुडीके में स्कूल व कालेज खोलने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:04 PM (IST)
पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने स्कूल-कालेज खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने स्कूल-कालेज खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी,मोगा

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (पीएसयू) की ओर से लाला लाजपत राय सरकारी कालेज ढुडीके में स्कूल व कालेज खोलने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं, स्कूल-कालेज बंद करने के आदेश तथा नई शिक्षा नीति की प्रतियां फूंकी गई।

इस मौके पर पीएसयू के कालेज कमेटी के अध्यक्ष लवप्रीत सिंह बुट्टर, हरप्रीत ढुडीके, सचिव करणवीर सिंह व कमेटी सदस्य सुखदीप कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि कैप्टन सरकार जब से सत्ता में आई है तबसे जनविरोधी नीतियां बना रही है तथा लोगों की आर्थिक लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर रही है। एक तरफ तो शराब के ठेके खुले हैं, जबकि शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए जा रहे है। अगर सरकार ने जल्द स्कूल व कालेज नहीं खोले तो संघर्ष को तेज किया जाएगा।

इस मौके पर उपाध्यक्ष इकबाल सिंह, सचिव कर्मवीर सिंह, सहायक सचिव चरणजीत सिंह, कैशियर पवनदीप कौर, प्रेस सचिव जशनप्रीत सिंह, सहायक प्रेस सचिव जसप्रीत कौर, सोशल मीडिया इंचार्ज बलप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, चेयरमैन सतनाम सिंह, सुखदीप कौ, गुरमिदर कौर, प्रेरणा, रमनदीप सिंह बुट्टर, हरप्रीत सिंह ढुडीके, अमरिदर सिंह आदि उपस्थित थे। पाथ-वे इमिग्रेशन सेंटर के छात्र इंद्रप्रीत ने पाए सात बैंड पुरानी कचहरी के निकट स्थित यूनिवर्सल पाथ-वे इमिग्रेशन सेंटर के विद्यार्थी इंद्रप्रीत सिंह ने आइलेट्स में सात बैंड हासिल किए हैं।

सेंटर के एमडी जसदीप सिंह ने विद्यार्थी की इस सफलता पर उसे स्कोरिग सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने सेंटर की इस सफलता का श्रेय मेहनती स्टाफ और छात्र इंद्रप्रीत की लगन को दिया। उन्होंने बताया कि सेंटर में विद्यार्थियों को आइलेट्स की नालेज देने के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाता है। यही वजह है कि उनके सेंटर के विद्यार्थी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी