युवाओं का नशा छुड़वा पुनर्वास के किए जाए प्रबंध

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने डैपो व बडीज प्रोग्राम तहत जिले के विभिन्न अधिकारियों से बैठक की तथा हिदायत की कि इस प्रोग्राम को जारी रखने के लिए हर योग्य प्रयास किए जाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:35 PM (IST)
युवाओं का नशा छुड़वा पुनर्वास के किए जाए प्रबंध
युवाओं का नशा छुड़वा पुनर्वास के किए जाए प्रबंध

संवाद सहयोगी, मोगा : डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने डैपो व बडीज प्रोग्राम तहत जिले के विभिन्न अधिकारियों से बैठक की तथा हिदायत की कि इस प्रोग्राम को जारी रखने के लिए हर योग्य प्रयास किए जाए, ताकि इसके सार्थक व कारगर नतीजे प्राप्त किए जा सकें।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा पुलिस कप्तान रतन सिंह बराड़ व एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) राजेंद्र बत्तरा से जिले में डेपो प्रोग्राम की मौजूदा स्थिति का जायजा लेकर संबधित अधिकारियों से इस प्रोग्राम को असरदार ढंग से लागू करने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशा छुड़ाने उपरांत उनके पुनर्वास के लिए योग्य प्रबंध किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने इस तहत नशें के दुष्प्रभावों बारे लोगों को वर्कशाप, सेमिनारं, रैलियों निकाल जागरूक करने के आदेश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित समूह उप मंडल मैजिस्ट्रों को हिदायत की कि इस प्रोग्राम के तहत सब डिवीजन स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक आदि करवाए जाए तथा जनतक स्थानों पर बैनर व होर्डिग भी लगाए जाए। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर जनरल लाल विश्वास बैंस, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर कम नगर निगम कमिश्नर मोगा अनीता दर्शी, एसडीएम मोगा गुरविदर सिंह जौहल, एसडीएम निहालसिंह वाला डॉ. मनदीप कौर, एसडीएम धर्मकोट नरेंद्रपाल सिंह धालीवाल, एसडीएम बाघापुराना स्वर्णजोत कौर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी