जघन्य सड़क हादसे में सात महीने सोई रही पुलिस, अब केस दर्ज किया

सड़क हादसे में 11 फरवरी को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के सात महीने बाद एक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है लेकिन पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी फिर भी नहीं कर सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:52 PM (IST)
जघन्य सड़क हादसे में सात महीने सोई रही पुलिस, अब केस दर्ज किया
जघन्य सड़क हादसे में सात महीने सोई रही पुलिस, अब केस दर्ज किया

संस, मोगा : सड़क हादसे में 11 फरवरी को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के सात महीने बाद एक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है लेकिन पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी फिर भी नहीं कर सकी है। इस सड़क हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया था। मां-बाप व उनके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। क्या है मामला

रेलवे रोड निवासी लुब्रीकेंट ऑयल व्यापारी राजीव मित्तल 11 फरवरी की तड़के दिल्ली से मोगा अपनी कार से आ रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी मंजू मित्तल, बेटा शुभम मित्तल व बेटी सुनिधि मित्तल गाड़ी नंबर पीबी 29- एम 0548 पर सवार थे। मोगा की सीमा में प्रवेश करने पर थाना मैहना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर सड़क के एक बड़े हिस्से को घेरे खड़े ट्रक संख्या पीबी 11 बीआर 9453 में राजीव मित्तल की कार पीछे से घुस गई। ट्रक की न तो लाइटें जल रही थीं न ही इंडीगेटर जल रहे थे। हादसे में चारों की मौत हो गई थी, चारों को काफी मुश्किल से कार को काटकर बाहर निकाला जा सका था। जांच अधिकारी थाना मैहना के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि हादसे के समय पुलिस ने धारा 174 के अधीन कार्रवाई की थी। बाद में मृतक के पिता ने शिकायत दी थी। जिसको लेकर पुलिस ने उक्त मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने क्या किया

ट्रक अवैध रूप से पार्क किया गया था, लेकिन इस जघन्य हादसे के बावजूद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। चार लोगों की मौत के कारण परिवार पूरी तरह सदमे में था। आखिरकार पुलिस ने जब किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की तो हादसे में मृत राजीव मितत्ल के बुजुर्ग पिता महेन्द्र पाल पुत्र रतन लाल ने छह जुलाई को पुलिस में बयान दर्ज कराते हुए सड़क पर ट्रक खड़े करने वाले चालक को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की, बाद में फिर परिजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया तब जाकर थाना मैहना में 28 अगस्त को पहले डीडीआर दर्ज की, अब जाकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी पुष्टि थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने की है।

chat bot
आपका साथी