फोटो-25.. वेव्स ओवरसीज के दीपइंद्र ने लिए 6.5 बैंड

संवाद सहयोगी, (वि) मोगा : वेव्स ओवसीज संस्था के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 03:01 AM (IST)
फोटो-25..  वेव्स ओवरसीज के दीपइंद्र ने लिए 6.5 बैंड
फोटो-25.. वेव्स ओवरसीज के दीपइंद्र ने लिए 6.5 बैंड

संवाद सहयोगी, (वि) मोगा : वेव्स ओवसीज संस्था के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा मोगा जिले में दो शाखाएं एक आरा रोड तथा जीटी रोड जीके प्लाजा दूसरी मंजिल पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के विद्यार्थी दीपइंद्र ¨सह बराड़ पुत्र धर्मवीर ¨सह बराड़ तथा माता परमजीत कौर निवासी मोगा ने लिस्निंग में 6.5, री¨डग में 5.5, राइ¨टग में 6.5, स्पी¨कग में 6.5 तथा ओवरऑल 6.5 बैंड हासिल करके अपना, संस्था व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों को बढि़या को¨चग, लेटेस्ट स्टडी, अकेले-अकेले विद्यार्थी की स्पी¨कग, री¨डग, राइ¨टग की नि:शुल्क कक्षाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की दोनों शाखाओं में तजुर्बेकार स्टाफ विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करवाकर आइलेट्स के री¨डग, लिस्निंग, राइ¨टग मड्यूल को किस ढंग से करना चाहिए और किन-किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए, संबंधी विस्तार पूर्वक अवगत करवाते हैं, ताकि वह आईलैट्स में उच्च बैंड हासिल करके अपना, अपने परिजनों व संस्था का नाम रोशन करके अपने विदेश जाने के सपने को साकार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी