पंजाब सरकार का बजट सराहनीय : हरजोत ¨सह

संवाद सहयोगी, मोगा : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अम¨रदर ¨सह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का पहल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 06:19 PM (IST)
पंजाब सरकार का बजट सराहनीय : हरजोत ¨सह
पंजाब सरकार का बजट सराहनीय : हरजोत ¨सह

संवाद सहयोगी, मोगा : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अम¨रदर ¨सह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का पहला बजट लोग हितैषी और सभी वर्गों को राहत देने वाला है। कैप्टन अमरिंदर ¨सह की सरकार ने 5 एकड़ जमीन वाले छोटे और मध्यवर्गीय किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करके पंजाबी किसानी की बा•ाू पकड़ी है। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों को राहत मिलेगी। यह बात विधायक डॉ. हरजोत कमल, विधायक धर्मकोट सुखजीत ¨सह लोहगड़ और विधायक बाघापुराना दर्शन ¨सह बराड़ ने मीडिया के नाम एक सांझे प्रेस बयान में कही। किसानों की पक्की फसल पर बारिश, गड़ेमारी और कुदरती आफतों के साथ खराब होने की सूरत में मौजूदा प्रति एकड़ तय दर 8 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये करने के लिए सरकार के फैसले स्वागत करते कहा कि कैप्टन अमरिंदर ¨सह की सरकार ही किसान हितैषी फैसले ले सकती है। कैप्टन सरकार की तरफ से उद्योग को 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली स्पलाई देने के फायदे का स्वागत करते कहा कि इसके साथ पंजाब की उद्योग फिर से विकसित होंगे। वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल ने इस बजट में बुढ़ापा, विधवा ओर पेंनशनों की राशि 500 रुपए से बडा कर 750 रुपए करना, गरीब लड़कियों की शादी के लिए आशीर्वाद स्कीम अधीन राशि 15 हजार रुपये बढ़ाकर 21 ह•ार रुपए करना भी सराहनीय कदम है।

chat bot
आपका साथी