एडवोकेट रमेश ग्रोवर के पास 1.8 करोड़ की संपत्ति

संवाद सहयोगी, मोगा आम आदमी पार्टी के मोगा से प्रत्याशी एडवोकेट रमेश ग्रोवर ने सोमवार को अप

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 02:59 AM (IST)
एडवोकेट रमेश ग्रोवर के पास 1.8 करोड़ की संपत्ति
एडवोकेट रमेश ग्रोवर के पास 1.8 करोड़ की संपत्ति

संवाद सहयोगी, मोगा

आम आदमी पार्टी के मोगा से प्रत्याशी एडवोकेट रमेश ग्रोवर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी चरण ¨सह के पास दाखिल कर दिया है। उन्होंने अपने रिश्तेदार दीपक ग्रोवर को अपना कव¨रग केंडीडेट घोषित किया है। कव¨रग केंडीडेट द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया अभी शेष है। रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाए अपने नामांकन के साथ एडवोकेट ग्रोवर ने अपनी चल अचल संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसके अनुसार वह कुल एक करोड़ आठ लाख 35 हजार 531 रुपये के मालिक हैं। उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास 60 लाख 89 हजार 900 रुपये की अचल और 47 लाख 45 हजार 631 रुपये की अचल संपत्ति है। ग्रोवर नामांकन भरने के समय रिटर्निंग अधिकारी के पास अपने चार साथी ही लेकर गए। हलका फरीदकोट से सांसद प्रो. साधु ¨सह, एडवोकेट न¨रद्र चाहल, एडवोकेट केतन सूद और अमित पुरी नामांकन भरने के समय उनके साथ थे।

chat bot
आपका साथी