प्राकृतिक चकित्सा शिविर में 60 मरीजो की जांच

लायन क्लब रायल द्वारा स्थानीय शहीदी पार्क में बिना दवाई हर बिमारी का इलाज करने हेतु एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चकित्सा शिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 05:16 PM (IST)
प्राकृतिक चकित्सा शिविर में 60 मरीजो की जांच
प्राकृतिक चकित्सा शिविर में 60 मरीजो की जांच

संवाद सहयोगी मोगा : लायन क्लब रायल की ओर से शहीदी पार्क में एक्यूप्रेशर व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर जारी है। शिविर में रेकी ग्रैंड मास्टर सीता राम, राजेश कुमार, पर्मोध वर्मा, अमित, रीना, अमनदीप आदि द्वारा 60 मरीजो का चेकअप क किया। लायन नवीन ¨सगला ने बताया कि न्यूरो थिरेपी पुरानी पद्धति है, जिसमें सरवाइकल, ब्लड प्रेशर, शुगर, कमर दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, कंधों का दर्द, पंजो का दर्द जैसी अनेकों बीमारिया का इलाज बिना दवाई से किया जाता है। कैंप दौरान थरेपिस्ट अमित व दिलबाग द्वारा मरीजो की बीमारी का इलाज किया। थरेपिस्ट अमित ने बताया की शरीर की अनेकों ऐसी बीमारियां जिसका समाधान एलोपैथी में नही है। इस तरह की बीमारी के लिए हमे न्यूरो थिरेपी पद्धति अपनानी चाहिए। लायन नवीन ¨सगला ने बताया कि यह शिविर 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। जिसमे रोजाना सुबह 9 से 1बजे तथा सायं 3 बजे से 6 बजे तक एक्यूप्रेशर थरैपिस्ट अमित व दिलबाग द्वारा मरीजो की बीमारी का इलाज किया जायेगा।इस अवसर पर राज कमल कपूर, नवीन ¨सगला, नानक चोपड़ा, राजीव गुलाटी, संजीव कौड़ा, विकास ¨जदल, सीता राम, अमित कुमार के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी