सार्वजनिक शौचालयों पर लटके ताले

मोगा : मोगा नगर निगम के मुख्य गेट के पास निगम की ओर से लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों पर निगम की ओर से ही ताला लगाया हुआ है। उचित संभाल न होने के कारण करीब एक साल पहले बने इन शौचालयों के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते चले गए। यहां तक कि अब इन बाथरूमों से पानी वाली टूटियां चोरी होने समेत शौचालय पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकें हैं,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 11:04 PM (IST)
सार्वजनिक शौचालयों पर लटके ताले
सार्वजनिक शौचालयों पर लटके ताले

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा नगर निगम के मुख्य गेट के पास निगम की ओर से लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों पर निगम की ओर से ही ताला लगाया हुआ है। उचित संभाल न होने के कारण करीब एक साल पहले बने इन शौचालयों के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते चले गए। यहां तक कि अब इन बाथरूमों से पानी वाली टूटियां चोरी होने समेत शौचालय पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकें हैं, लेकिन बावजूद निगम इस ओर ध्यान नही दे रहा है।

समाज सेवी अमरजीत अंबी ने कहा कि वैसे तो नगर निगम में सभी अकाली पार्षदों द्वारा विकास के नाम के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन खुद के कार्यालय के बाहर लोगों की सुविधा के लिए बने शौचालयों को ताला लगने समेत शहर के अन्य शौचालयों की हालत बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम खुद द्वारा बनाए गए शौचालय को स्वच्छता का रूप न देते हुए सही देखभाल नहीं करना चाहता तो लोगों के टैक्स के रूप में दिए गए करोड़ों रुपए की राशि को खुर्द-बुर्द करने पर क्यों तुला हुआ है। शौचालयों की देख रेख की जिम्मेवारी दे एनजीओ को

समाजसेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बना दिए हैं। लेकिन उनकी सफाई नहीं करवाई जा रही, जिसके कारण आज शहर में बने लगभग सभी शौचालय जहां खस्ताहाल होते नजर आ रहे हैं, वहीं करीब हर शौचालय में गंदगी का आलम छाया रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारा स्वच्छ भारत अभियान का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व निगम कमिश्नर से मांग करते हुए कहा है कि वह शहर के सभी शचालयों को स्वच्छता का रूप देते हुए उनकी देखरेख का जिम्मा शहर की एनजीओ अन्य समाज सेवी संस्थाओं से बैठक करके सहयोग राशि देते हुए उनको दे ताकि शौचालय की सुविधा का लोग फायदा ले सकें। रिपेयर के लिए लगाए है ताले

इस संबंध में चीफ सेनेटरी संदीप कटारिया ने कहा कि उनके द्वारा आगामी दिनों में शहर के हर शौचालय को नया रूप देने के लिए रिपेयर करवाई जा रही है ।जिस तहत नगर निगम मोगा ही नही अन्य कई शौचालयों पर ताला लगाया हुआ है। जिनको आगामी दिनों में खोल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी