अफवाहों से बचें, कोरोना वैक्सीन जरूर करवाएं : सोनू वाहिद

। कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें बेबुनियाद हैं। लोगों को इन अफवाहों से बचना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:56 PM (IST)
अफवाहों से बचें, कोरोना वैक्सीन जरूर करवाएं : सोनू वाहिद
अफवाहों से बचें, कोरोना वैक्सीन जरूर करवाएं : सोनू वाहिद

संवाद सहयोगी,मोगा

कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें बेबुनियाद हैं। लोगों को इन अफवाहों से बचना चाहिए। भारत सरकार द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। ऐसा करके हम अपनी और अपने परिवार की महामारी से सुरक्षा यकीनी बना सकते हैं।

यह शब्द आल इंडिया उलामा मसाईख बोर्ड के जिला प्रधान सोनू वाहिद और इमाम मौलाना जमशेद आलम ने कहे। इस मौके पर बोर्ड के युवा नेता मोनू वाहिद भी उपस्थित थे। सोनू वाहिद व मौलाना जमशेद आलम ने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार द्वारा पिछले 10 माह से कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। अब कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में जीत हासिल करने का समय आ गया है। सरकार के मिशन फतेह का प्रयास तब ही सफल हो पाएगा जब हम संक्रमण से बचाव करने के लिए वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र व पंजाब सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाए। लेकिन कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अभी तक कहीं से कोई भी दुष्प्रभाव की शिकायत सामने नहीं आई है। लोगों को इसे वैक्सीन को जरूर लगवाना चाहिए। 'गोलक गुरु की' फ्री अस्पताल की टीम सम्मानित इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के राष्ट्रीय स्तर के समागम में वीरवार को 'गोलक गुरु की' फ्री अस्पताल की समूची टीम को सम्मानित किया गया।

इस अस्पताल में सेवा निभा रहे डा. शमशेर सिंह सिद्धू व हरप्रीत कौर सिद्धू ने डा. जगतार सिंह सेखों, डा. जगजीत सिंह ईडीएमए पंजाब का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अस्पताल का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी इलाज के चमत्कारी फायदे भी बताए। खालसा सेवा सोसायटी के अध्यक्ष परमजोत सिंह, महासचिव कुलदीप सिंह कलसी, अस्पताल के कैशियर बलजीत सिंह चानी, संचालक परमजीत सिंह पम्मो सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया, जो अस्पताल में मरीजों के लिए इलाज के लिए सेवा दे रहे हैं। इनमें मुख्य तौर पर हरजोत सिंह घुमन पानीपत, गुरप्रीत सिंह मास्टर, पवनजीत सिंह मास्टर, हरनेक सिंह, दलजीत सिंह, हरविदर सिंह नैस्ले, सुरेन्द्रपाल सिंह अमृतसर, हैप्पी सरां फरीदकोट, लखवीर सिंह बठिडा, प्रितपाल सिंह, गुरनाम, अरविदर गिल आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी