म्यूनिसिपल इंप्लाइज फेडरेशन ने शिकागो शहीदों की याद में मनाया मजदूर दिवस

मोगा नगर निगम मोगा में म्यूनिसिपल इंप्लाइज फेडरेशन ने शिकागो के शहीदों की याद में शनिवार को मजदूर दिवस मनाया और उक्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 11:11 PM (IST)
म्यूनिसिपल इंप्लाइज फेडरेशन ने शिकागो  शहीदों की याद में मनाया मजदूर दिवस
म्यूनिसिपल इंप्लाइज फेडरेशन ने शिकागो शहीदों की याद में मनाया मजदूर दिवस

संवाद सहयोगी, मोगा

नगर निगम मोगा में म्यूनिसिपल इंप्लाइज फेडरेशन ने शिकागो के शहीदों की याद में शनिवार को मजदूर दिवस मनाया और उक्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान झंडे को फहराने की रस्म फेडरेशन के महासचिव सेवक राम फौजी ने अदा की। इस अवसर पर सफाई सेवक यूनियन के अध्यक्ष सतपाल चांवरिया, चेयरमैन आशा डुलगच, मुख्य महासचिव रवि सारवान, सीवरेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सतपाल अंजान, फायर ब्रिगेड के बिक्कर सिंह, अमरीक सिंह, सफाई सेवक यूनियन के महासचिव सुखपाल सौदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिकंदर गुल्लू, लालचंद डुलगच, आफिसर इंप्लाइज यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह आहलूवालिया, वरिष्ठ नेता सब्राजीत सिंह मान, रवि चांवरिया, महासचिव सुनील कुमार कैशियर, जगजीत सिंह प्रेस सचिव, जिला इंटक अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर, महासचिव प्रवीण शर्मा, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के अध्यक्ष वीरभान दानव उपस्थित हुए।

इस दौरान समूह पदाधिकारियों ने शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही मजदूरों की मांगों को मनवाने के लिए हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रण लिया।

-----------

रोडवेज कर्मियों ने दी शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, मोगा

बस स्टैंड मोगा में रोडवेज कर्मियों ने मजदूर दिवस पर झंडा चढ़ाकर शिकागो के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश नेता गुरजंट कोकरी व जगदीश चाहल ने कहा कि इस दौरान 1886 में शिकागो के उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने दिहाड़ी का समय कम करने के लिए संघर्ष किया तथा उस समय की फांसीवादी सरकारों से टक्कर लेते हुए मजदूरों व मुलाजिमों के काम के हालात को बेहतर किया।

इस अवसर पर उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा वेतन आयोग की बढ़ाई सीमा की सख्त शब्दों में निदा की। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मियों को विभाग में पक्के करने की सरकार की कोई नियत नहीं है। जिस कारण हर वर्ग के कर्मी निराशा में है तथा आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा और हकों को प्राप्त किया जाएगा। झंडा फहराने की रस्म इंद्रजीत भिडर, सतपाल सहगल, सूबा सिंह, लखवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगपाल अध्यक्ष, मनदीप मक्खू, गुरप्रीत कैशियर ने साझे तौर पर अदा करते हुए शिकागो के शहीदों के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी