संगतों को गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

कस्बा धर्मकोट के गांव रौली स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 11:01 PM (IST)
संगतों को गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलने को किया प्रेरित
संगतों को गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

संवाद सूत्र, धर्मकोट: कस्बा धर्मकोट के गांव रौली स्थित गुरुद्वारा प्रभु मिलने का चाऊ रौली द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित बंदी छोड़ दिवस मनाया गया। जिसमें हजारों की सं?ख्या में संगतों ने हाजिरी भरकर कवीशरी, ढाडी वारें, कीर्तन व कथा सुनकर आनंद माना। इस दौरान भाई गुरमुख सिंह तरमाला ने बताया कि गुरु साहिब जी के आने से पहले हम अनगिनत रीति-रिवाजों रूपी भ्रमों में फंसकर कोई वृक्षों की पूजा, कोई जानवरों की पूजा, कोई पूर्वजों की पूजा, कोई देवी-देवताओं की पूजा कर रहा था। उन्होंने बताया कि गुरु नानक साहिब ने हमे आकर सच्च का भेद दिया था कि वह निराकार है तथा हमारा मन उस अकाल पुरख का बच्चा है तथा हम सभी बहन भाई है। उन्होंने संगत को गुरुओं द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। अंत में भाई साहिब ने गुरु नानक साहिब जी के 550 वें प्रकाश पर्व तथा बंदी छोड़ दिवस की संगतों को बधाई दी। इस मौके पर लंगर का प्रसाद अटूट वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी