टीएलएफ में बच्चों के लिए बनाई मानसून मेनिया की रूपरेखा

मोगा द लर्निग फील्ड (टीएलएफ) ए ग्लोबल स्कूल में मानसून की दस्तक शुरू होते ही मानसून मेनिया कार्यक्रम की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:35 PM (IST)
टीएलएफ में बच्चों के लिए बनाई मानसून मेनिया की रूपरेखा
टीएलएफ में बच्चों के लिए बनाई मानसून मेनिया की रूपरेखा

संवाद सहयोगी, मोगा

द लर्निग फील्ड (टीएलएफ) ए ग्लोबल स्कूल में मानसून की दस्तक शुरू होते ही मानसून मेनिया कार्यक्रम की शुरुआत की है। एलकेजी से लेकर 11वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए आयोजित इस खास आयोजन के तहत किडरगार्टन के बच्चों के लिए रेन डांस का विषय दिया गया है। इसमें बच्चों को बरसात में डांस करते हुए फोटो या दो मिनट की वीडियो या फिर इस बारे में चित्र बनाकर अपलोड करने हैं। इस बारे में बच्चों ने रेन डांस की फोटो भी अपलोड की है।

स्कूल की प्रिसिपल सुनीता बाबू ने बताया कि इसके तहत पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए कविता उच्चारण जिसे स्वयं लिखा हो की वीडियो बच्चों को अपलोड करनी है। छठी से लेकर। 11वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए आर्ट अटेक विषय दिया गया है। जिसमें मानसून के मौसम से संबंधित वीडियो या चित्रों को अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नहीं है बल्कि इसे एक उत्सव के रूप में डिजाइन किया गया है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा बच्चे मानसून को एंजॉय कर पाएं। इसके साथ ही खेल-खेल में मानसून के हमारे जीवन में महत्व, किसानों के लिए फायदा और इस मौसम में होने वाले वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से कैसे बचा जा सकता है, के बारे में भी बच्चे ज्ञान हासिल करेंगे।

chat bot
आपका साथी