मोगा यूथ वेलफेयर क्लब ने 50 परिवारो को बांटा राशन

मोगा यूथ वेलफेयर द्वारा मंगलवार की सायं 50 परिवारों को राशन वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 04:09 PM (IST)
मोगा यूथ वेलफेयर क्लब ने 50 परिवारो को बांटा राशन
मोगा यूथ वेलफेयर क्लब ने 50 परिवारो को बांटा राशन

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा यूथ वेलफेयर द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप से जरूरतमंद लोगो की सहायता हेतु राशन वितरण की कड़ी के तहत मंगलवार की सायं 50 परिवारों को राशन वितरित किया गया।

प्रधान नीरज बठला, चेयरमैन अशोक धमीजा ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते जरूरतमंद विधवाओं तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन देने का कार्य 25 मार्च को आरंभ किया गया था। जिसके तहत बुजुर्ग विधवाओं के साथ साथ जरूरतमंद परिवारों, मजदूरों, रिक्शा चालकों को भी राशन वितरित किया गया, ताकि ऐसे घरो में राशन पहुंचाया जाए जहां लोगो को दो वक्त के खाने के लिए मजदूरी करनी पड़ती है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनके कार्य ठप हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा दाल, आटा, चावल, चीनी, चाय, नमक आदि समान के पैकेट बनाए जाते है। क्लब के सदस्य अलग अलग बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करते है। इस समाज सेवा के कार्य के तहत क्लब द्वारा 700 जरूरत मंद परिवारों को राशन दिया जा चुका है। वही 500 लोगो को मास्क वितरित किए हैं। आज पूरा विश्व जिस कोरोना जैसी भयंकर महामारी के प्रकोप कर शिकार हो रहा है,उसके लिए महामाई के दरबार में प्रार्थना करे कि विश्व से यह रोग जल्द से जल्द समाप्त हों।

chat bot
आपका साथी