छात्रों को दी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

संवाद सहयोगी, मोगा : एसएफसी स्कूल में विद्याíथयों को सेमिनार का आयोजन कर प्राथमिक चिकित्सा की जान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:39 PM (IST)
छात्रों को दी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी
छात्रों को दी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

संवाद सहयोगी, मोगा : एसएफसी स्कूल में विद्याíथयों को सेमिनार का आयोजन कर प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई।

इस दौरान स्कूल डायरेक्टर अभिषेक ¨जदल ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य जीवन बचाना और आगे बढ़ने वाली चोट पर काबू पाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जब कोई व्यक्ति घायल या अचानक बीमार पड़ जाए तो चिकित्सीय मदद से पहले का समय महत्वपूर्ण होता है और यह समय ही होता है जब पीड़ित को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करके हर इंसान अपना फर्ज पूरा करे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आपके घर और व्हीकल में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है, जिसमें प्रमुख्य दवाईयां इत्यादि होना भी जरुरी है। जहां तक संभव हो दस्तानों का प्रयोग करे ताकि खून तथा शरीर से निकलने वाले अन्य कीटाणुओं से आप स्वयं बच सकें और ऐसी हालत में ध्यान रखें कि मरीज का सांस लेते होना जरुरी है और ध्यान रखें कि पीठ और गर्दन पर चोट लगे मरीज को ज्यादा ईधर उधर न खिसकाएं और हौंसले के साथ उसकी मदद करें। किसी बेहोश या अ‌र्द्ध बेहोश मरीज को तरल न पिलाएं क्योंकि तरल पदार्थ उसका श्वास नली में प्रवेश कर सकता है और उसका दम घुट सकता है। मरीज के पास किसी पहचान पत्र की तालाश करें और तुरंत डाक्टर के अलावा उसके परिजनों को सूचित करें। इस मौके विद्याíथयों को प्रैक्टिकल करके भी इसकी बारीकी से जानकारी मुहैया करवाई गई।

chat bot
आपका साथी