शहीद कर्मजीत सिंह की बहादुरी को किया सलाम

मोगा जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में दुश्मनों की तरफ से गई गोलाबारी के साथ गत 18 मार्च को शहीद हुए जिले के गांव जनेर के जवान शहीद कर्मजीत सिंह निमित श्रद्धांजलि समागम उसके जद्दी गांव जनेर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 09:46 PM (IST)
शहीद कर्मजीत सिंह की बहादुरी को किया सलाम
शहीद कर्मजीत सिंह की बहादुरी को किया सलाम

संवाद सहयोगी, मोगा : जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में दुश्मनों की तरफ से गई गोलाबारी के साथ गत 18 मार्च को शहीद हुए जिले के गांव जनेर के जवान शहीद कर्मजीत सिंह निमित श्रद्धांजलि समागम उसके जद्दी गांव जनेर में हुई।

इस श्रद्धांजलि समागम में डिप्टी कमिशनर संदीप हंस की तरफ से पंजाब सरकार की की तऱफ से शहीद के पिता अवतार सिंह और माता कुलवंत कौर को एक्स ग्रेशिया अनुदान के तौर पर अढाई-अढाई लाख रुपए के चेक दिए गए। उन्होंने शहीद कर्मजीत सिंह को श्रद्धा के फूल भेंट करते कहा कि शहीद किसी कौम का सरमाया होते हैं और शहीद कर्मजीत सिंह की शहादत पर जिला निवासियों को मान है। उन्होंने शहीद के पारिवारिक सदस्यों के साथ हमदर्दी का प्रकटावा भी किया। इस मौके बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने शहीद की अंतिम अरदास में शिरकत की।

इस श्रद्धांजलि समागम में जिला सैनिक भलाई अफसर कर्नल एचएस गिल, एसपी (हेड) रतन सिंह बराड़, तहसीलदार पवन कुमार गुलाटी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी