ज्ञान पत्रिका का विमोचन किया गया

श्री सनातन धर्म मन्दिर•ा एवं इंस्टीच्यूशनज प्रबंधक कमेटी मोगा द्वाराव्रत-पर्व व त्यौहारज्ञान पत्रिका का विमोचन श्री सनातन धर्म प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया। सभी सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 05:03 PM (IST)
ज्ञान पत्रिका का विमोचन किया गया
ज्ञान पत्रिका का विमोचन किया गया

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री सनातन धर्म मंदिर एवं इंस्टीटयूशंस प्रबंधक कमेटी मोगा द्वारा 'व्रत, पर्व व त्यौहार' ज्ञान पत्रिका का विमोचन श्री सनातन धर्म प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया। सभी सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा पाठ किया। इस उपरांत समाज सेवी मनमोहन जिंदल द्वारा विमोचन किया गया। पंडित पवन गौतम ने बताया की इस ज्ञान पत्रिका में विक्रमी संवत 2076 के व्रत, पर्व व त्यौहारों के विवरण के साथ गंडमूल, पंचक, विवाह, दुकान, मकान, नींव पत्थर, राहु काल आदि का उल्लेख किया गया है। इस ज्ञान पत्रिका में नित्य-प्रति जानने योग्य विषयों का वर्णन भी सरल ढंग से किया गया है। श्री सनातन धर्म मंदिर एवं इंस्टीटयूशंज प्रबंधक कमेटी ज्ञान पत्रिका को श्रद्धालुओं के सहयोग से छपवाकर निशुल्क वितरण करती है। इस बार भी इस ज्ञान पत्रिका में कई प्रकार की ज्ञानवर्धक बातों का उल्लेख किया गया है। जानकारी देते मंदिर कमेटी के अध्यक्ष द्वारकानाथ बांसल, कार्यकारी प्रधान देवेंद्र गुप्ता, सचिव अशोक बांसल ने बताया कि इस ज्ञान पत्रिका को पंडित पवन गौतम व पंडित अरुण शुक्ला ने सम्पादित किया है। इस अवसर पर डॉ सीमांत गर्ग, नवीन सिगला, देवेंद्र गुप्ता, अशोक बांसल, मनमोहन जिदल, पवन गोयल, अमन सिगला, अमित नौहरिया, अमित गुप्ता, आशा सिगला, इंदिरा गर्ग, रविदर गर्ग के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी