सलीना क्लासिक मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप का पोस्टर रिलीज

मोगा : गांव दारापुर स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल में टीम सलीना की ओर से सरपंच गुलजार ¨सह सलीना की याद में मिस्टर इंडिया बाडी बिल्डिंग एवं मिस्टर स्ट्रांग मैन इंडिया कप 10 फरवरी को करवाया जा रहा है, जसमें तीन लाख के नकद इनाम, मोटरसाइकिल, मैडल, कप, सर्टिफिकेट व स्पेशल गिफ्ट दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:04 PM (IST)
सलीना क्लासिक मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप का पोस्टर रिलीज
सलीना क्लासिक मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप का पोस्टर रिलीज

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव दारापुर स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल में टीम सलीना की ओर से सरपंच गुलजार ¨सह सलीना की याद में मिस्टर इंडिया बाडी बिल्डिंग एवं मिस्टर स्ट्रांग मैन इंडिया कप 10 फरवरी को करवाया जा रहा है, जसमें तीन लाख के नकद इनाम, मोटरसाइकिल, मैडल, कप, सर्टिफिकेट व स्पेशल गिफ्ट दिए जाएंगे। आज चैंपियनशिप का पोस्टर रिलीज करते खेल प्रमोटर पुष¨पदर ¨सह पप्पी, हर¨वदर सलीना, जगसीर मंगा, तरसेम सरां, अमनदीप कनाडा, कुलवीर कनाडा, कमलदीप सोढ़ी ने बताया कि स्ट्रांड मैन इंडिया मुकाबले में पहला ईनाम मोटर साइकिल, दूसरा ईनाम 21 हजार रुपए, तीसरा ईनाम 11 हजार, चौथा ईनाम 7100 रुपए, पांचवां ईनाम 5100 रुपए, छठें से दसवें नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को 3100 रुपए, मैडल, कप, सर्टिफिकेट व स्पेशल गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा। मिस्टर इंडिया बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहले खिलाड़ी से लेकर दसवें नंबर पर रहने वाले सभी खिलाड़ियों को 11 हजार रुपए, मैडल, कप, सर्टिफिकेट व स्पैशल गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अमर ¨सह इंस्पैक्टर, अंतररष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी इकबाल ¨सह सोढ़ी, गुरमेल कनाडा, डॉ. गुरमेल धालीवाल, दलप्रीत सोढ़ी, रवि जगराओं, गायक गुरनाम भुल्लर, प्रिंसीपल शर्मा, सुखप्रीत पलवान, नवदीप संघा, खेल प्रमोटर राजा गिल कनाडा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी