69,828 लाभार्थियों ने लिया पेंशन योजना का लाभ : डीसी

मोगा : पंजाब सरकार की बुढ़ापा पेंशन व वित्तीय सहायता स्कीम के तहत जिले के 69,829 लाभार्थियों को महीना नवम्बर 2018 तक 5 करोड़ 23 लाख 71 हजार 750 रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 11:18 PM (IST)
69,828 लाभार्थियों ने लिया पेंशन योजना का लाभ : डीसी
69,828 लाभार्थियों ने लिया पेंशन योजना का लाभ : डीसी

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब सरकार की बुढ़ापा पेंशन व वित्तीय सहायता स्कीम के तहत जिले के 69,829 लाभार्थियों को महीना नवम्बर 2018 तक 5 करोड़ 23 लाख 71 हजार 750 रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 44,414 लाभार्थियों को 750 रुपए के हिसाब से 3 करोड़ 33 लाख 10 हजार 500 रुपए तथा शहरी क्षेत्र के 25,415 लाभार्थियों को एक करोड़ 90 लाख 61 हजार 250 रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जनवरी 2018 से पेंशन का भुगतान नियमित किया गया है तथा सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत भुगतान की राशि अब लाभार्थियों के सीधे खाते में जमा होती ह। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बुढ़ापा, विधवा, अपंग, आश्रित बच्चों को दी जा रही पेंशन स्कीम के तहत कुल 84130 लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों में 58502 बुजुर्ग लाभार्थी, 14301 विधवा लाभार्थी, 4012 आश्रित लाभार्थी तथा 7315 अपंग लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि 10 व्यक्तियों को सीनियर नागरिकता के कार्ड भी मुहैया करवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी