बच्चों को बताए ट्रैफिक रूल्स

मोगा : एसएफसी स्कूल में बच्चों को ओड और ईवन नंबरों संबंधी जानकारी देने के लिए अनोखी गतिविधि का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:20 PM (IST)
बच्चों को बताए ट्रैफिक रूल्स
बच्चों को बताए ट्रैफिक रूल्स

संवाद सहयोगी, मोगा : एसएफसी स्कूल में बच्चों को ओड और ईवन नंबरों संबंधी जानकारी देने के लिए अनोखी गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा इंचार्जो द्वारा गोल सर्कल बनाकर विद्यार्थियों को ओड और ईवन नंबरों से अवगत करवाया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के चिन्हों की ड्राइंग दिखाकर ट्रैफिक नियमों संबंधी भी जानकारी दी। इस मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर अभिषेक ¨जदल ने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक समय में हर जानकारी से लैस होना जरूरी है ताकि विद्यार्थियों को भविष्य में किसी भी क्षेत्र में कोई मुश्किल पेश न आए और स्कूल द्वारा छोटी से लेकर बड़ी कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को हर जानकारी मुहैया करवाने के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस मौके विद्यार्थियों ने भारी उत्साह भी दिखाया।

chat bot
आपका साथी