राजस्थान से लाते थे भुक्की, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

संवाद सहयोगी, मोगा : एंटी नारकोटिक सेल मोगा पुलिस की तरफ से गांव बड्डूवाला के नजदीक गश्त के दौरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:25 PM (IST)
राजस्थान से लाते थे भुक्की, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
राजस्थान से लाते थे भुक्की, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

संवाद सहयोगी, मोगा : एंटी नारकोटिक सेल मोगा पुलिस की तरफ से गांव बड्डूवाला के नजदीक गश्त के दौरान एक व्यक्ति को डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना धर्मकोट में मामला दर्ज किया है।

एंटी नारकोटिक सेल मोगा के सहायक थानेदार सुखविन्दर ¨सह ने बताया कि उन्होंने एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज एसआइ लखविंदर ¨सह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी समेत गांव बड्डूवाल नजदीक गश्त के दौरान पाल ¨सह निवासी गांव बड्डूवाल को गिरफ्तार कर 1 ¨क्वटल 50 किलोग्राम के पांच बोरे प्रति बोरा 30 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। जबकि उसका साथी मनजिंदर ¨सह उर्फ मनी निवासी बड्डूवाल मौके से फरार हो गया। सहायक थानेदार सुखविन्दर ¨सह ने बताया कि उक्त आरोपित राजस्थान से अपने खुद के ट्रक में लंबे समय से चूरा पोस्त लाने का काम करते थे। जिसे वह आगे बेचते थे। वह गत दिनों राजस्थान से ट्रक में चूरा पोस्त लाए था, जिसकी सूचना मिलने पर छापेमारी के दौरान उनके एक गुप्त स्थान से उक्त चूरा पोस्त मिला है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

chat bot
आपका साथी