अतिक्रमण व अवैध पार्किग से लग रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस व निगम अंजान

मोगा : शहर भर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी न होने से हर समय मेन बाजार में जाम लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:20 PM (IST)
अतिक्रमण व अवैध पार्किग से लग रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस व निगम अंजान
अतिक्रमण व अवैध पार्किग से लग रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस व निगम अंजान

संवाद सहयोगी, मोगा : शहर भर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी न होने से हर समय मेन बाजार में जाम लगा रहता है।

शहर के मेन बाजार व रेलवे स्टेशन के पास तो हर समय ट्रैफिक जाम लगा रहता है, जिससे लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है, वहीं सड़कों पर खड़े होने वाले वाहन भी ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं।

लोगों का कहना है कि अगर ट्रैफिक पुलिस के सात मुलाजिमों को पूरे बाजार में तैनात कर दिया जाए तो ट्रैफिक जाम की समस्या से 80 फीसद तक निजात मिलना संभव है। वहीं दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाकर पीली पट्टी लगाने होगी । इसके साथ दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अपने वाहनों को पार्किंग स्थल या पीली पट्टी के दायरे में लगाने के लिए कहा जाना अनिवार्य बनाना होगा। पार्किग का प्रयोग नहीं करते लोग : कोहली

समाजसेवी राजेन्द्र कोहली ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के भीतरी इलाकों में लगभग 8 पार्किंग स्थल बनाए हुए हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल तथा नगर निगम के साथ भी एक पार्किंग बनी हुई है। लेकिन लोग अपने वाहनों को गलत ढंग से सड़कों पर खड़ा करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करे तो लोग राजनीतिक दबाव दिखा कर पुलिस से भी बात भी करते हैं। बाजारों में हो पुलिस पेट्रोलिंग : पवन

समाज सेवी पवन कुमार कौडा ने कहा कि एक और तो पुलिस प्रशासन शहर के कुछ चौराहों में नाकाबंदी करके यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाती है। इसके बावजूद भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो बड़ी बड़ी गाड़ियों को लेकर बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं । जिनके द्वारा गाड़ियों को बीच बाजार सड़क किनारे खड़ा करने से जाम लग जाता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को अपील करते हुए कहा कि अगर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना चाहते हैं तो रेगुलर पेट्रो¨लग करवाई जानी चाहिए। नगर निगम को चलाना होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : मनमोहन

दुकानदार मनमोहन ¨सह ने कहा कि मेन बाजार के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सड़क की हद पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे खरीदारी करने के लिए आए लोग अतिक्रमण के आगे अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण सड़क का स्तर कम हो जाता है और जाम लग जाता है। उन्होंने कहा नगर निगम को बिना भेदभाव का दबाव के अतिक्रमण हटाना होगा।

जल्द चलाया जाएगा अभियान : सेनेटरी इंस्पेक्टर

सेनेटरी इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने कहा कि शहर में अतिक्रमण से लगने वाले जाम में सुधार के लिए जल्द ही विभाग के अधिकारियों के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाया जाएगा। कोट्स

ट्रैफिक इंचार्ज जगतार ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा पैट्रो¨लग की जाती है । जिसे आगामी दिनों में ओर तेजकरके अवैध ढंग से खडे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

chat bot
आपका साथी