क्लब ने बांटा 51 परिवारों को राशन

संवाद सहयोगी, मोगा भीम नगर कैंप के पार्क में मोगा यूथ वेल्फेयर क्लब द्वारा रविवार को मदर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 11:09 PM (IST)
क्लब ने बांटा 51 परिवारों को राशन
क्लब ने बांटा 51 परिवारों को राशन

संवाद सहयोगी, मोगा

भीम नगर कैंप के पार्क में मोगा यूथ वेल्फेयर क्लब द्वारा रविवार को मदर डे पर 73वां राशन वितरण समारोह क्लब के सररस्त एवं पार्षद अशोक धमीजा व अध्यक्ष नीरज बठला की अगुवाई में करवाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दीपक मिगलानी ने 51 जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है कि वह जरूरतमन्द की सेवा करे। अध्यक्ष नीरज बठला व अशोक धमीजा ने बताया कि इस क्लब का गठन मां के आशीर्वाद से हुआ था। जरूरतमन्द की सहायता करना पुण्य का कार्य है। क्लब पिछले कई वर्षो से समाजिक एवं धार्मिक कार्यो को समर्पित है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही डिस्पेंसरी खोली जाएगी, जिसमे जरूरतमंद मरीजों को इलाज व उन्हें निशुल्क दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरतमंद परिवार राशन लेना चाहता है। वह क्लब से संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर अशोक धमीजा, नीरज बठला, दीपक मिगलानी, प्रभजोत गिल, बिल्ला धमीजा, बंटी अनेजा, रमेश कुमार, संजय कोचर, हंस राज मदान, मोहित मिगलानी, ¨डपल राजदेव, विक्की के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी