एलएलआर कॉलेज पहुंची स्टार्ट अप इंडिया पंजाब यात्रा वैन

संवाद सहयोगी, मोगा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह द्वारा शुरू की गई स्टार्ट अप इंडिया पंजाब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:18 PM (IST)
एलएलआर कॉलेज पहुंची स्टार्ट अप इंडिया पंजाब यात्रा वैन
एलएलआर कॉलेज पहुंची स्टार्ट अप इंडिया पंजाब यात्रा वैन

संवाद सहयोगी, मोगा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह द्वारा शुरू की गई स्टार्ट अप इंडिया पंजाब यात्रा वैन सोमवार को लाला लाजपत राय इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग तथा टेक्नोलॉजी घल्लकलां में पहुंची।

इस मौके पर सहायक कमिश्नर लाल विश्वास बैंस ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश भर में स्टार्ट अप इंडिया पंजाब यात्रा चलाने का प्रयास किया है, जिससे इच्छुक नौजवानों तथा जमीनी स्तर पर विशेषकर दूसरी तथा तीसरी कतार के शहरों में स्टार्ट अप इको सिस्टम तथा स्काऊट बारे जागरूकता फैलाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि यह स्टार्ट अप यात्रा सरकारी नीतियों तथा रियायतों बारे जागरूक करने का मंच मुहैया करवाने के अलावा नौजवानों को अपने विचारों को हकीकत में बदलने का मौका प्रदान करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते कहा कि इस स्कीम की सहायता से अपने सपनों को अमलीजामा पहना सकेंगे। इस मौके पर फोकल प्वाइंट, मोगा से मैसेज माधो एग्रो इंडस्ट्री तथा मैसेज झंडेयाना एग्रो इंडस्ट्रीज के उद्योगपति भी विद्यार्थियों को उत्साहित करने हित पहुंचे।

chat bot
आपका साथी