पूर्व विधायक ने फोन पर एएसआइ को धमकाया, आडियो हुआ वायरल

मोगा : फाजिल्का के विधायक दविंदर सिंह घुबाया द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकी देने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब मोगा की कांग्रेस महिला नेता व पूर्व विधायक राजविंदर कौर भागीके पर चौकी दीना साहिब के प्रभारी एएसआइ ने फोन पर धमकियां देने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:17 PM (IST)
पूर्व विधायक ने फोन पर एएसआइ को धमकाया, आडियो हुआ वायरल
पूर्व विधायक ने फोन पर एएसआइ को धमकाया, आडियो हुआ वायरल

संवाद सहयोगी, मोगा : फाजिल्का के विधायक दविंदर सिंह घुबाया द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकी देने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब मोगा की कांग्रेस महिला नेता व पूर्व विधायक राजविंदर कौर भागीके पर चौकी दीना साहिब के प्रभारी एएसआइ ने फोन पर धमकियां देने का आरोप लगाया है।

पूर्व विधायक राजविंदर कौर भागीके व एएसआइ के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है मामला करीब 10 दिन पुराना है। एएसआइ की और से मामला एसएसपी के ध्यान में ला दिया गया है। आडियो में पूर्व विधायक एएसआइ कुलवंत सिंह पर इस बात पर भड़क गई कि उसने उन्हें सत श्री अकाल क्यों नहीं बोला। रुआब झाड़ते हुए वह उन्हें कहती है कि जब तुम मुझे सत श्री अकाल नहीं बुलाते हो हमारे वर्करों से कैसे व्यवहार करते होगे। इसके बाद आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक ने एएसआइ से कहा कि तुम विरोधी पक्ष के पंचायत सदस्यों से मिलकर कांग्रेस वर्करों को परेशान कर रहे हो। पंचायत चुनावों में भी तुमने विरोधी पक्ष का साथ दिया है। इसके बाद धमकाते हुए एएसआइ को कहा गया है कि बंदा बन जा नहीं ता वर्दी लाके किसी पार्टी दा वर्कर बन जा। इस पर पलटवार करते हुए एएसआइ ने कह दिया कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है। सिवाय गुरु साहिब के उसे किसी का डर नहीं लगता। एएसआइ कुलवंत सिंह का कहना है कि मामला कई दिन पुराना है। इस संबंधी उन्होंने मामला उसी दिन एसएसपी, डीएसपी के ध्यान में ला दिया था। आला अधिकारियों ने आडियो सुनने के बाद कहा कि इस मामले को वो खुद सुलझा लेंगे जिसके बाद उन्होंने किसी भी अधिकारी को लिखित शिकायत नहीं की।

कांग्रेस के वर्कर तोड़ रहा एएसआइ : राजविंदर कौर

पूर्व विधायक राजविंदर कौर भागीके का कहना है कि एएसआइ विरोधी पक्ष के लोगों की खुलेआम मदद कर रहा है और कांग्रेस पार्टी के वर्करों को तोड़ रहा है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एएसआइ के खिलाफ पार्टी हाईकमान के पास शिकायत करेंगी।

chat bot
आपका साथी