शादी का झांसा दे बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील फोटो की वायरल

संवाद सहयोगी, मोगा : थाना सिटी के अधीन पड़ते एक इलाके की लड़की से फरीदकोट निवासी एक युवक ने शादी का झा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:57 PM (IST)
शादी का झांसा दे बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील फोटो की वायरल
शादी का झांसा दे बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील फोटो की वायरल

संवाद सहयोगी, मोगा : थाना सिटी के अधीन पड़ते एक इलाके की लड़की से फरीदकोट निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके शारीरिक संबंध बना धोखे से उसकी अश्लील फोटो खींचकर फर्जी आइडी बना फेसबुक पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सिटी के इंस्पेक्टर गुरप्रीत ¨सह ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि राजर¨बदर ¨सह भागर उर्फ हनी पुत्र स्वर्ण ¨सह निवासी कम्मेआना गेट फरीदकोट उसका दोस्त था। उसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए व धोखे से उसकी अशलील फोटो मोबाइल से खींचकर बाद फर्जी आइडी बना कर फेसबुक पर अपलोड कर उसकी बदनामी की है तथा उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। पुलिस ने पीड़िता युवती की शिकायत पर आरोपित राजर¨बदर ¨सह भागर उर्फ हनी पुत्र स्वर्ण ¨सह निवासी कम्मेआना गेट फरीदकोट के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी